Arhaan Khan and Amrita Dhanoa - फोटो :
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) से अरहान खान (Arhaan Khan) को बेघर हुए दो दिन हो चुके हैं। शो से बाहर आते ही अरहान ने घरवालों को लेकर कई खुलासे किए थे। इस बीच अरहान ने अपने ऊपर लगे उन आरोपों पर भी सफाई दी जिसे उन पर अमृता दनाओ ने लगाया था। अमृता ने दावा किया था कि वह अरहान के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं। अमृता ने अरहान पर असली पहचान छिपाने, जालसाजी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब इन सभी आरोपों पर अरहान ने चुप्पी तोड़ी है।
एक इंटरव्यू में अरहान ने अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों को झूठा बताया। अरहान ने कहा- 'मुझे नहीं पता अमृता कौन हैं। मैंने उन्हें कभी डेट नहीं किया तो फिर लिव-इन में जाने का तो सवाल की नहीं उठता। इस तरह के विवाद होना लाजमी हैं क्योंकि मैं बिग बॉस में गया था। इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि मेरा असली नाम मजहर शेख है और यह कोई राज नहीं है। असली नाम आधिकारिक दस्तावेज में इस्तेमाल करता हूं। मेरा निक नेम अरहान है और खान मेरी मां का सरनेम है। इसलिए अरहान मुझे ज्यादा पसंद है।'
अमृता दनाओ ने अरहान पर आरोप तब लगाए थे जब वह 'बिग बॉस' शो का हिस्सा थे। अमृता के दावे के मुताबिक वह और अरहान पांच साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। वो धोखेबाज है इसलिए मैंने उसे अपने घर से बाहर निकाल दिया था। अमृता का कहना है कि उन्होंने दो साल पहले अरहान को एक लाख रुपये दिए थे। उस वक्त अरहान 'बढ़ो बहू' सीरियल में काम कर रहे थे। अरहान ने उनके पैसे अभी तक नहीं लौटाए।
शो से बाहर जाते ही अरहान ने कई और बातें कही थीं। अरहान ने कहा था, 'मेरा प्लान काफी बड़ा था। मैं अपने बेघर होने से नाखुश हूं। मेरा सफर बहुत जल्दी खत्म हो गया। मैं अच्छा खेल रहा था और सही चीज के लिए खड़ा होता था। मैंने सही को सही और गलत को गलत बताया मैं दूसरी टीम में था लेकिन जब मुझे सिद्धार्थ के साथ टास्क करने को मिला तो वो भी मैंने अच्छे से किया। ऐसा पहली बार हुआ होगा जब अच्छा खेलने वाला कोई कंटेस्टेंट जल्दी बेघर हो गया हो। मेरे पास शो के लिए बहुत कुछ था। मेरा गेम, निजी जिंदगी और दोस्ती भी लेकिन मुझे ज्यादा समय नहीं मिला।'
अपनी निजी जिंदगी के बारे में अरहान ने कहा, 'मैं चार-पांच साल से किसी के साथ रिलेशन में था और रश्मि इस बारे में अच्छे से जानती है। हम दोनों एक-दूसरे के बारे में सब जानते हैं। वो मेरी बेस्ट फ्रेंड थी लेकिन घर में एक साथ रहने के दौरान मैं उसे और अच्छे से जान पाया। मेरा नजरिया उनके लिए बदल गया है । मैं उनकी ओर आकर्षित हो रहा था। मुझे लगता है कि हमारे बीच दोस्ती से भी ज्यादा कुछ था। घर के अंदर होता तो मैं वहां ही उन्हें प्रपोज कर देता। मैं उससे प्यार करने लगा हूं। मैं घर के अंदर जाकर रश्मि को प्रपोज करना चाहता हूं।'