'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में बीते एक हफ्ते में तीन लोग एक साथ बाहर हुए। जिसमें शेफाली बग्गा सहित रश्मि देसाई और देवोलीना हैं। वहीं अब टास्क के दौरान हिंसक होने पर सिद्धार्थ शुक्ला के भी घर से बाहर होने की खबर आ रही है। टीवी की दोनों मशहूर बहुओं के घर से बाहर जाने पर उनके प्रशंसक बहुत दुखी थे तो वहीं सिद्धार्थ के घर से बाहर होने की खबर ने प्रशंसकों को हिलाकर रख दिया है। सिद्धार्थ के प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनको शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही कह रहे कि अगर सिद्धार्थ नहीं तो बिग बॉस भी नहीं।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सही में बिग बॉस टीवी की इन तीनों मशहूर हस्तियों को शो से बाहर करेंगे? यह सवाल उस वक्त से उठा जब शेफाली, रश्मि और देवोलीना एक साथ घर से बेघर हो गई थीं। बिग बॉस के अभी तक के सीजन पर गौर फरमाएं तो जब भी कोई कंटेस्टेंट घर से बाहर जाता है तो इंटरव्यू जरूर देता है। शेफाली बग्गा का तो इंटरव्यू सामने आया लेकिन टीवी की दोनों बहुएं अभी तक मीडिया के सामने नहीं आई हैं।इन दोनों बहुओं के बेघर होते ही रश्मि और देवोलीना की एक तस्वीर वायरल हुई। इस तस्वीर में रश्मि और देवो हेडफोन लगाए नजर आईं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर सीक्रेट रूम की तस्वीर होने का दावा किया जा रहा है। अभी तक शो में रश्मि-देवो की एंट्री नहीं हुई है और ना ही इन दोनों के सीक्रेट रूम में होने की 'बिग बॉस' द्वारा जानकारी दी गई है।
ऐसे में हो सकता है कि मेकर्स सही मौके पर इन दोनों के शो में दोबारा आने का खुलासा करें। सिद्धार्थ शुक्ला की बात करें तो वह शो जीतने के सबसे प्रबल दावेदारों में एक हैं। ऐसे में उनके शो से जाने का मेकर्स रिस्क नहीं ले सकते। खासतौर पर तब मेकर्स के खिलाफ सिद्धार्थ को वापस लाने की जंग छिड़ गई हो।
इस बीच इंस्टाग्राम पर 'बिग बॉस 13' न्यूज अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया गया है। इस पोस्ट के मुताबिक 'सिद्धार्थ शुक्ला ना तो घर से बाहर जाएंगे और ना ही सीक्रेट रूम जाएंगे। बिग बॉस टास्क के दौरान सिद्धार्थ के हिंसक होने पर सजा के तौर पर उन्हें दो हफ्ते के लिए खुद ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर देंगे।'