नई दिल्ली, l बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह ने खास बातचीत की हैंl दोनों अपनी फिल्म 'मरने भी दो यारों' का प्रचार करने आए थेl दोनों ने इस मौके पर बिग बॉस 13 और सिद्धार्थ शुक्ला के बर्ताव के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें लड़कियों से बात करने की तमीज नहीं हैंl इसके साथ ही कृष्णा अभिषेक ने यह भी कहा कि आरती और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच अच्छी दोस्ती हो सकती थी लेकिन उनका आरती के प्रति बर्ताव अच्छा नहीं लगता हैंl
इस बारे में बताते हुए कृष्णा अभिषेक ने कहा, 'सिद्धार्थ शुक्ला भले ही अपना गेम खेल रहे हों लेकिन बिग बॉस की घर की औरतों से उन्हें बात करने की तमीज नहीं हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह के बीच मुझे लगा था कि अच्छीे दोस्ती हो सकती है लेकिन सिद्धार्थ आरती के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं करते। यह देख कर मुझे बुरा लगता है।' वहीं कृष्णा अभिषेक ही नहीं आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह ने भी यह माना कि उनकी पसंदीदा कंटेस्टेंट आरती ही है और उन्हें सिद्धार्थ के शैडो से निकलकर खेलना चाहिएl
इस बारे में बताते हुए कश्मीरा शाह कहती है, 'आरती मेरी पसंदीदा कंटेस्टेंट है। वो बहुत अच्छा खेल रही हैं लेकिन उन्हें टीम गेम से बाहर निकलना होगा। आरती को यह समझना होगा कि जब बिग बॉस का फिनाले होगा तो कोई टीम बिग बॉस नहीं जीतनेवाली बल्कि कोई एक व्यक्ति यह शो जीतेगा। तो उन्हें केवल अपने लिए ही खेलना चाहिए। मुझे अगर एक बार फिर बिग बॉस हाउस में जाने का मौका मिला तो मैं तो आरती को यही समझाउंगी।'
बिग बॉस 13 में इस बार सेलिब्रिटीज का मेला लगा हुआ है। इन सेलिब्रिटीज में कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह भी हैं। बिग बॉस 13 में आरती सिंह पहले दिन से हैं और वह बहुत अच्छा खेल खेल रही हैं। कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह जल्द फिल्म मरने भी दो यारों में नजर आएंगीl इस फिल्म का निर्देशन उनकी पत्नी कश्मीरा शाह ने किया हैंl