नई दिल्ली | बिग बॉस के लेटेस्ट वीकेंड का वार को अरहान खान घर से बेघर हो गए हैं। अरहान के घर से बेघर होते ही रश्मि खुद को संभाल नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। गौतरलब है कि अरहान ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी। अरहान के आने से रश्मि और उनको लेकर काफी बातें कही गई। रश्मि ने भी शो में अरहान के साथ दोस्ती पर कहा था, अरहान मेरे अच्छे दोस्त से ज्यादा और फैमिली जैसे हैं।
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि रश्मि और अरहान दोनों ही बिग बॉस में शादी करने वाले हैं। हालांकि दोनों ने ही इन खबरों को महज अफवाह बताया था।
वैसे इस वीकेंड का वार में एलिमिनेशन के अलाव काफी मस्ती भी हुई। सलमान ने सभी के साथ खूब एंजॉय किया। इसके साथ ही शो में पागलपंती की स्टार कास्ट भी पहुंची। ये स्टार्स अपनी फिल्म का प्रमोशन करने यहां पहुंचे थे। इतना ही नहीं इस वीकेंड का वार में लड़कों को लड़कियों से वैक्सिंग कराते हुए भी देखा गया जो एक टास्क का हिस्सा था।