नई दिल्ली, । कई सारे ट्विस्ट और टर्न के बावजूद रियलिटी शो बिग बॉस बेहतर टीआरपी हासिल करने में नाकाम होता दिख रहा है। पिछले हफ्ते जहां बिग बॉस टॉप 5 बेस्ट टीआरपी रेटिंग शो की सूची से बाहर था वहीं इस हफ्ते शो टॉप 10 की लिस्ट से आउट हो चुका है।
कुंडली भाग्य- बीते हफ्ते टीआरपी खोकर दूसरे स्थान पर पहुंचे शो ने फिर एक बार पहले नंबर पर जोरदार वापसी कर ली है। ज़ीटीवी पर प्रसारित होने वाला शो कुंडली भाग्य कई हफ्तों से बेहतरीन टीआरपी हासिल करते हुए चार्ट में टॉप पर बना हुआ है। बीते हफ्ते शो दूसरे नंबर पर आ गया था।
छोटी सरदारनी- कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला शो छोटी सरदारनी पिछले हफ्ते बेहतरीन टीआरपी के साथ पहले नंबर पर था लेकिन इस हफ्ते टीआरपी में गिरावट आ गई है, जिसके चलते शो दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा- दयाबेन की वापसी के स्लॉट से सब टीवी के शो को काफी फायदा मिला है। इस हफ्ते शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है- स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा की जोड़ी की लोकप्रियता लगातार कम होते जा रही है। कुछ हफ्तों पहले ये शो पहले स्थान पर आने में कामयाब हो चुका था, लेकिन अब फिर शो की टीआरपी रेटिंग में गिरावट आ चुका है।
कुमकुम भाग्य- अभि और प्रज्ञा की कहानी दिखाने वाले शो की रेटिंग में लगातार गिरावट आती जा रही है। एक समय था जब ये शो दूसरे नंबर पर बना हुआ था। इस हफ्ते शो की टीआरपी देखकर मेकर्स आवश्य परेशान होंगे।
इन शो के अलावा सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति ने छठवा स्थान प्राप्त किया है। शो की टीआरपी में इस हफ्ते पिछले हफ्ते के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है।