लुक बदलते ही काफी हॉट दिखे खेसारी तो कुछ ऐसा बोल गईं हिमांशी, घर में गूंजा-आई लव यू

 



सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में अरहान खान के बाहर होते ही अधिकतर नए कंटेस्टेंट बदले लुक में नजर आए। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव तो काफी हॉट दिखे। घरवालों ने मिलकर खेसारी की मौज लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सभी लड़कियां इस कदर खेसारी लाल के पीछे पड़ी, उन्हें बिहार में मौजूद अपनी पत्नी का डर सताने लगा और आखिरकार वे घर में सभी को अपनी बहनें कहने को मजबूर हो गए।


दरअसल कलर्स टीवी ने 'बिग बॉस 13' से जुड़ा एक प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में खेसारी लाल ने अपने बाल छोटे करवा लिए हैं और दाढ़ी भी काफी स्टाइलिश कर ली है। उनके इस लुक पर बिग बॉस के घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स उनके मजे लेने लगते हैं यहां तक कि हिमांशी खुराना तो उनके साथ फ्लर्ट करना शुरू कर देती हैं, जिसके बाद खेसारी लाल घबराने लगते हैं। सभी कंटेस्टेंट्स ने उनका नाम खेसारी से बदलकर कैश कर दिया।


प्रोमो के अनुसार खेसारी लाल अपने मेकओवर पर बात करते हुए कहते हैं कि इस लुक में मैं चिरकुट की तरह दिख रहा हूं। इसके बाद हिमांशी खुराना आकर उनसे फ्लर्ट करना शुरू करती हैं और उनकी तारीफ करती हैं। इतने में खेसारी लाल बोलते हैं अगर में शादीशुदा ना होता आप तब मेरी तारीफ करतीं। हिमांशी की तारीफ पर खेसारी बोलते हैं तुम लोगों को मेरे मेहरारू (पत्नी) के बारे में नहीं पता, बहुत टाइट दिमाग की है।


इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला, हिंदुस्तानी भाऊ और हिमांशी शर्मा सहित कई कंटेस्टेंट्स खेसारी लाल यादव के मजे लेने लगते हैं और खेसारी कैमरे के सामने अपनी पत्नी को सफाई देते दिखाई देते हैं। गौरतलब है कि 'बिग बॉस 13' के इस बार के वीकेंड का वॉर एपिसोड में अरहान खान घर से बेघर हो चुके हैं। वहीं बीते कुछ दिनों से देवोलीना और सिद्धार्थ एक दूसरे को फ्लर्ट कर रहे थे, लेकिन देवोलीना एक बार फिर से भड़कने वाली हैं।


कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने चोरी का टास्क दिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि इस टास्क में चोरों की दो टीम बनाई गई है। सारे घरवाले एक दूसरे का सामान चुरा रहे हैं। शेफाली जरीवाला और देवोलीना भट्टाचार्जी चोर बने हैं। तभी सिद्धार्थ कहते हैं कि दोनों चोरों को पकड़कर बाथरूम में बंद कर दो। घरवाले शेफाली और देवोलीना को बाथरूम में बंद कर देते हैं। इसी बीच सिद्धार्थ, देवोलीना के बाथरूम का दरवाजा बंद कर देते हैं। देवोलीना जब निकलती हैं तो घरवालों पर भड़क जाती हैं वो कहती हैं कि सब के सब गोबर खाकर आए हैं क्या।